24 News Update जयपुर। देशभर में यात्री सुविधाओं के उन्नयन की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नई यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया। इसी के साथ जयपुर-असारवा एक्सप्रेस की सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रिटेंड कंबल कवर सुविधा की भी शुरुआत की गई।
यह कार्यक्रम खातीपुरा रेलवे स्टेशन (जयपुर) से वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया।
रेलवे के विकास में नए आयाम
इस अवसर पर अपने संबोधन में रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल ने अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे का उद्देश्य केवल ट्रेनों को चलाना नहीं, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
श्री वैष्णव ने बताया कि 65 स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन, विस्तार कार्य और एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली लागू की जा रही है, जिससे छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को भी बड़े शहरों जैसी सुविधाएँ मिल सकेंगी।
नवाचार की दिशा में नई पहल
कार्यक्रम में रेलमंत्री ने जयपुर-असारवा एक्सप्रेस की सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रायोगिक तौर पर “प्रिटेंड कंबल कवर” सुविधा का शुभारंभ भी किया। यह पहल स्वच्छता, हाइजीन और यात्री सुविधा की दिशा में रेलवे का अभिनव प्रयास है।
इस सुविधा के माध्यम से यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से सीलबंद और पुनः प्रयोज्य कंबल कवर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे यात्रा का अनुभव और बेहतर तथा सुरक्षित होगा।
प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त
श्री वैष्णव ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और सतत मार्गदर्शन के कारण ही रेलवे क्षेत्र में इतने बड़े परिवर्तन संभव हो पाए हैं। आज रेलवे देश के हर हिस्से को जोड़ने के साथ-साथ विकास के इंजन के रूप में कार्य कर रहा है।”
कार्यक्रम में गणमान्य उपस्थित
खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती मंजू शर्मा, माननीया सांसद (जयपुर), श्री घनश्याम तिवाड़ी, माननीय सांसद (राज्यसभा), श्री कैलाशचंद वर्मा, माननीय विधायक (बगरू), श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, श्री रवि जैन, मंडल रेल प्रबंधक, जयपुर सहित विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रेलवे का सतत विकास अभियान
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि माननीय रेलमंत्री द्वारा की गई यह पहल “यात्री सेवा, सुरक्षा और सुविधा” को और सशक्त करेगी।
रेलवे लगातार छोटे एवं मध्यम स्टेशनों के आधुनिकीकरण, स्वच्छता, और यात्रियों की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई परियोजनाएं शुरू कर रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.