Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ में अति भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर 28 व 29 जुलाई को स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़। मौसम विभाग, जयपुर द्वारा जिले में आगामी दिनों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए 28 एवं 29 जुलाई को जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू होगा।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और संभावित आपदा परिस्थितियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों के लिए रहेगा, जबकि विद्यालय एवं आंगनबाड़ी का शिक्षकीय एवं सहायक स्टाफ नियमित रूप से कार्य करेगा।

कलक्टर श्री रंजन ने सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी संस्था द्वारा इस आदेश की अवहेलना कर विद्यालय या आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन किया जाता है, तो संबंधित संस्था प्रभारी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version