उद्घाटन, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नई परियोजनाओं का शुभारंभ
24 News Update उदयपुर, 7 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के “आपणो अग्रणी राजस्थान” संकल्प के तहत उदयपुर में विकास कार्यों का नया अध्याय लिखा जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अपने दौरे के दौरान मंगलवार और बुधवार को लगभग 35 करोड़ रुपये के विकास कार्यों और परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया।
मंत्री खर्रा ने दक्षिण विस्तार योजना में नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण किया, उदयपुर विकास प्राधिकरण की 1109 आवासीय भूखंडों की लॉटरी-पुस्तिका जारी की और शहरी सेवा शिविरों में लाभार्थियों को पट्टा वितरण भी किया। इसके अलावा, एनएच-8 बलीचा तिराहे से कुंडाल तक डामरीकरण, मास्टर प्लान सड़क सुधार, नाला निर्माण और आंतरिक सड़कें जैसे कई अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
मंत्री खर्रा ने कहा कि सुनियोजित शहर विकास और साफ-सफाई, रोशनी और नागरिक सहयोग से उदयपुर में पर्यटन बढ़ेगा। उन्होंने राइजिंग राजस्थान परियोजना के तहत निवेश, रोजगार और आर्थिक प्रगति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया।
राजस्थान में जल संकट समाधान और बिजली उत्पादन के लिए किए जा रहे बड़े प्रोजेक्टों की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि राम जल सेतु, यमुना और चंबल नदियों की योजनाएं तथा बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट परमाणु परियोजना राज्य को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करेगी। साथ ही, कोयला ब्लॉकों से बिजली उत्पादन की नई पहल से उपभोक्ताओं को लागत में राहत मिलेगी।
मंत्री खर्रा ने यह भी बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य अब 10 हजार गांवों को गरीबी मुक्त बनाना है, ताकि केंद्र और राज्य की योजनाओं के माध्यम से गरीबों की आय बढ़ाई जा सके।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शहर विधायक ताराचंद जैन और प्राधिकरण व समाजसेवी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.