24 News Update उदयपुर। जिले की पंचायत समिति मावली के अंतर्गत ग्राम बोयणा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्टर उदयपुर को ज्ञापन सौंपते हुए कृषि भूमि के रास्ते और सामलाती कुएं से पानी आपूर्ति रोकने की समस्या को तुरंत समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से रामसिंह पुत्र करण सिंह निवासी बोयणा द्वारा आराजी संख्या 594 (खसरा 00-594) वाले क्षेत्र में सामलाती कुएं से खेती हेतु पानी देने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही खेतों तक पहुंचने वाले पारंपरिक आम मार्ग को भी लोहे की जाली लगाकर बंद कर दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार यह रास्ता केवल एक खेत का मार्ग नहीं बल्कि लगभग 25 परिवारों के आवागमन का एकमात्र रास्ता है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह भूमि और कुआँ शामलात (साझा उपयोग) में दर्ज है, जिसका उपयोग सभी के लिए समान अधिकार के साथ होता है। इसके बावजूद पानी और रास्ता बाधित कर व्यक्तिगत उपयोग के लिए रोका गया है, जो ग्रामीण स्वामित्व और राजस्व नियमों के विरुद्ध है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि—
इस विषय को लेकर पहले भी SDM मावली और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए गए
कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई
प्रशासनिक उदासीनता के कारण नाराज़गी व आक्रोश बढ़ रहा है
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने रास्ता तुरंत खुलवाने, सामलाती कुएं से पानी की बहाली, और अवैधानिक अवरोध हटाने की मांग उठाई।
ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कहा—
“खेती हमारी आजीविका है। पानी और रास्ता बंद होने से किसान परिवार संकट में हैं। पशु भूखे-प्यासे हैं। प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।”
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि गाँव के आमजन दुखी, किसान आर्थिक हानि से प्रभावित और युवा असहाय महसूस कर रहे हैं, इसलिए मामला अत्यंत संवेदनशील और जनहित से जुड़ा है।
आज यह ज्ञापन उदयपुर जिला कलक्टर को सौंपा गया और ग्रामीणों ने समाधान तक निरंतर अनुश्रवण की बात कही।

