Site icon 24 News Update

आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में आयुक्त ने दिए लक्ष्यों की पूर्णता के निर्देश

Advertisements

24 News Update उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में आबकारी एवं मद्यसंयम नीति वर्ष 2025-29 के तहत महत्वपूर्ण विभागीय प्रकरणों और वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक आबकारी भवन के सभागार में हुई, जिसमें समस्त अतिरिक्त आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित थे।
आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वांछित विभागीय लक्ष्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं मद्यसंयम नीति के अनुपालन में राजस्व संग्रह, बंदोबस्त, अवैध मदिरा की रोकथाम और अन्य विभागीय दायित्वों को सजगता से पूरा करना अनिवार्य है।
बैठक में वर्ष 2025-26 के बंदोबस्त की प्रगति, वित्तीय वर्ष 2025-26 के राजस्व लक्ष्यों की स्थिति, नवम्बर 2025 तक गारंटी, उठाव और निर्धारित आबकारी लक्ष्यों की प्राप्ति सहित नीतिगत बिंदुओं और विभागीय महत्वपूर्ण प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही वर्ष 2026-27 के लिए कम्पोजिट मदिरा दुकानों और भांग समूहों के बंदोबस्त की रूपरेखा पर भी सुझाव लिए गए।
आयुक्त नकाते ने सुझाव दिए कि आगामी नवीन आबकारी नीति में सभी सुझाव सम्मिलित कर राज्य सरकार द्वारा आवंटित वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए तथा आबकारी बंदोबस्त की शत-प्रतिशत पालना हो।
बैठक में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत, वित्तीय सलाहकार सुनीता विजय, समस्त अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन और जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version