24 News Update उदयपुर। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप मनाया गया। सचिवालय जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजली अर्पित करते हुए प्रदेश के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ दिलवाई।
आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी सुशासन दिवस के कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए सुशासन की शपथ ली। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने सुशासन दिवस पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजली अर्पित की। इसके पश्चात् उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को राजकीय कार्य के प्रति निष्ठा, समर्पण, समयबद्धता एवं पारदर्शिता का भाव रखते हुए कुशलता से कार्य निस्तारण का संदेश दिया।
आबकारी भवन उदयपुर मुख्यालय के सभागार में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्पांजली अर्पित की गई और सुशासन की शपथ ली गई। इस अवसर पर वित्तिय सलाहकार सुनीता विजय, जिला आबकारी अधिकारी आदराम, उपायुक्त ईपीएफ उदयपुर प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आबकारी विभाग के सभागार में ली गई सुशासन की शपथ

Advertisements
