कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। बुधवार को भी बीती रात्रि से लगभग 6 घंटों तक बीएसएनएल मोबाइल सेवा नो नेटवर्क सर्विस बताती रही मोबाइल फोन की स्क्रीन पर ठीक तीन दिन पूर्व भी दिन में चार घंटे तक बीएसएनएल के मोबाइल में नेटवर्क तो प्रदर्शित हो रहे थे लेकिन फोन से इनकमिंग और आउटगोइंग सेवा पूर्ण ठप्प रही ,आए दिन इस कम्पनी से जुड़े मोबाइल सेवा के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवगत कराया जाता रहा है। लेकिन स्थानीय स्टाफ तो अपनी बातों की बादशाही वालेजवाब देता रहता है और फिर जिला स्तरीय बीएसएनएल के अधिकारियों को जागरूक मोबाइल उपभोक्ता अवगत कराते हैं तब जाकर सेवा में कुछ सुधार संभव हो पाता है। संशय है कि स्थानीय स्तर पर कही ऐसा तो नहीं कि खुद की बीएसएनएल की सेवा को जानबूझकर डाउन कर उपभोक्ताओं को निजी मोबाइल की सेवा में पोर्ट कराने की ओर अग्रसर किया जा रहा होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.