24 News Update अजमेर। किशनगढ़ में रक्षाबंधन के दिन हुए सनसनीखेज हत्या मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। पुलिस के अनुसार, घटना में घायल बताकर खुद को पीड़ित बताने वाला BJP नेता ही अपनी पत्नी का हत्यारा निकला। आरोपी ने पहले लूट और मारपीट की झूठी कहानी गढ़ी, पत्नी को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचा और राहगीरों के सामने मासूमियत का नाटक करता रहा, लेकिन बार-बार बदलते बयानों ने उसकी पोल खोल दी।
रक्षाबंधन पर गया था ससुराल, लौटते समय वारदात
एएसपी दीपक कुमार के मुताबिक, किशनगढ़ के उदयपुर कलां निवासी रोहित सैनी (35), जो BJP मंडल महामंत्री है, अपनी पत्नी संजू सैनी (32) के साथ रविवार को रक्षाबंधन मनाने रलावता गांव (ससुराल) गया था। दोपहर करीब 2 बजे जब वह ससुराल से लौट रहा था, तभी हाथी खान से सिलोरा रोड पर संजू की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
घटना के बाद रोहित अपनी लहूलुहान पत्नी को राहगीरों की मदद से बाइक पर लेकर किशनगढ़ राजकीय अस्पताल पहुंचा और पुलिस को बताया कि लूट और मारपीट के दौरान पत्नी की हत्या कर दी गई।
बार-बार बदलते बयानों ने बढ़ाया शक
पुलिस ने घायल रोहित से पूछताछ की, लेकिन वह अपने बयान बार-बार बदलता रहा। शक गहराने पर रविवार देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक, दबाव में आने पर रोहित ने हत्या की साजिश और अपनी भूमिका कबूल कर ली। जांच में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के भी सुराग मिले हैं।
आज शाम तक पुलिस करेगी खुलासा
एएसपी दीपक कुमार, गांधीनगर थानाधिकारी संजय शर्मा और शहर थानाधिकारी भीखाराम काला मामले की कड़ियां जोड़ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह और पूरी साजिश का खुलासा सोमवार शाम तक कर दिया जाएगा।
राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज
मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा—
“ये है प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की हालत। चाहे खास हो या आम, कोई भी सुरक्षित नहीं है। ‘जंगलराज’ का नारा देकर वोट मांगने वाली BJP अब कानून-व्यवस्था पर चुप है। इतना संगीन मर्डर इस बात का सबूत है कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री, जो गृह मंत्री भी हैं, कब जिम्मेदारी लेना सीखेंगे? जनता असुरक्षित, दुखी और परेशान है।”
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.