24 News Update इंदौर। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी अकील शेख अब जेल में है। पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अकील ने बताया कि कुछ वर्ष पहले जयपुर में एक विदेशी महिला से उसने हाथ मिलाया था, इसलिए जब उसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिखीं तो वह उनसे भी उसी तरह मिलने की कोशिश करने लगा।
पुलिस के अनुसार घटना के दिन आरोपी ने पहले शराब पी थी। पिता को सत्य सांई नगर छोड़ने के बाद वह बाइक से लौट रहा था। रास्ते में रोबोट चौराहे पर विदेशी महिला खिलाड़ियों को देखकर उसने उन्हें हाथ हिलाकर ‘हाय’ कहा। जब खिलाड़ियों ने भी जवाब में प्रतिक्रिया दी तो उसने पास जाकर सेल्फी लेने की कोशिश की और उसी दौरान उसने अशोभनीय हरकत कर दी।
सुरक्षा प्रबंधों को लेकर नया खुलासा
इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा प्रबंधक डैनी सिमंस ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि संबंधित दोनों खिलाड़ी बिना सुरक्षा के बाहर गई थीं। उन्होंने स्पष्ट रूप से पुलिस एस्कॉर्ट की जरूरत से इनकार किया था। इसी कारण घटना के समय पुलिस उनके साथ मौजूद नहीं थी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी बयानबाजी
एमआईजी थाना पुलिस अब दोनों विदेशी खिलाड़ियों को ई-मेल के जरिए समन जारी करेगी। कोर्ट में पेशी की तारीख पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाही देने के लिए लिंक भेजा जाएगा। थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि एफआईआर में टीम मैनेजर के माध्यम से खिलाड़ियों के प्रारंभिक बयान दर्ज किए जा चुके हैं। अब चार्जशीट प्रस्तुत करते समय कोर्ट में उनकी औपचारिक गवाही करवाई जाएगी।
आरोपी पर दर्ज हैं 12 प्रकरण, हाल ही में जेल से लौटा
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अकील शेख के खिलाफ पहले से ही छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार के 12 मामले दर्ज हैं। कुछ शिकायतें अभी भी लंबित हैं। वह लगभग चार महीने पहले ही उज्जैन की भैरवगढ़ जेल से दस साल की सजा काटकर इंदौर लौटा था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई – 5 थानों की टीमें लगीं
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परदेशीपुरा, एमआईजी, विजयनगर, लसूड़िया और खजराना थानों की टीमों को लगाया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान और लोकेशन पता करने के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
परदेशीपुरा थाना पुलिस को आरोपी की लोकेशन आजाद नगर क्षेत्र में मिली, जहाँ से उसे हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार होने के बाद भी अकील को यह जानकारी नहीं थी कि विदेशी खिलाड़ियों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने दी थी सूचना
घटना के समय वहां से गुजर रही एक कार के ड्राइवर ने आरोपी की हरकत को मोबाइल में कैद किया और बाइक का नंबर नोट किया। बाद में वह विजय नगर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसी वीडियो और बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान सुनिश्चित की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.