Site icon 24 News Update

घटियावली में आंगनबाड़ी से सड़ा पोषहार, परिजन और ग्रामीण भड़के

Advertisements

24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। छोटे बच्चों के लिए वितरित पोषहार सड़ा हुआ मिलने से घटियावली गांव में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र पर भड़क उठे।
मामला घटियावली आंगनबाड़ी केंद्र 4 का है। गांव की निवासी गीता सुरेश कुमावत ने अपनी छोटी बच्ची के लिए होम टेक राशन में मूंग दाल खिचड़ी ली। घर ले जाकर थैली खोली तो अंदर का राशन पूरी तरह सड़ा हुआ था और किसी भी हालत में खाने योग्य नहीं था।
ग्रामीण और परिजन तत्काल आंगनबाड़ी पहुंचे। उन्हें नई थैली देकर शांत किया गया, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने ठेका कंपनी को नोटिस देने, प्रतिबंध लगाने और अन्य सख्त कार्रवाई की मांग करनी शुरू कर दी।
इस घटना पर चिंता जताते हुए कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या जिला प्रशासन और संबंधित विभाग इस मामले का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, या इसे भी पहले की तरह नजरअंदाज किया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धापू प्रजापत ने बताया कि राशन के पैकेट सिंहपुर ठेका कंपनी से आए थे। उन्होंने कहा, “पैकिंग थैली हमने बच्ची को दी। खराब निकलने के बाद हमने दूसरी थैली दे दी। ठेका कर्मियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। मामले की सूचना विभाग को दे दी गई है।”
एडवांस ऑर्डर के कारण या मौसम के प्रभाव से खराब हो गया
इधर, जेडीएम कंपनी के जिले में राशन परिवहनकर्ता महावीर ने कहा कि उनके यहां से एक्सपायरी डेट का माल नहीं भेजा जाता। उन्होंने बताया कि यह पैकेट एक्सपायर नहीं था, और शायद 10 बच्चों के एडवांस ऑर्डर के कारण या मौसम के प्रभाव से खराब हो गया। उनका कहना है कि वे पुराना माल गोदाम में नहीं रखते और न ही सप्लाई करते हैं।

Exit mobile version