24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। बिनोता कस्बे के पातेश्वर महादेव मंदिर पर मनसा वाचा व्रत कथा करने वाले करीब 300 व्रत धारी महिला पुरुषों ने शनिवार 25 अक्टूबर 25को मंदिर पर सामूहिक पूजा अर्चना के साथ उद्यापन किया महिला मंडल की निर्मला सोनी लक्ष्मी सेन ने बताया कि मनसा वाचा व्रत कथा करने वाले शिव भक्तों द्वारा श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 28 जुलाई को चार माह तक नियमित विधि पूर्वक व्रत करने का संकल्प लिया था प्रत्येक सोमवार को भोले नाथ की पूजा अर्चना कर व्रत कथा सुनी कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को पूजा अर्चना की साथ मोदक का प्रशाद चढ़ा कर सामूहिक पूजा अर्चना की गई
गणपत पाटीदार महेश सोनी ने बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे से ही पातेश्वर महादेव मंदिर पर व्रत कथा अंतिम पूजा अर्चना के लिए महिला पुरुषों द्वारा सवा सेर आटा, सवा सेर देशी घी ,सवा सेर गुड से मोदक का प्रशाद बनाकर भोले नाथ की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया गया पूजा अर्चना के दौरान राधेश्याम सोनी निर्मला सोनी राजेश सेन लक्ष्मी सेन, गोपाल सोनी ,भगवती सोनी, सोनिया सोनी गणपत,पाटीदार,गौतम,पाटीदार,मनीष,भाव,माली,गायत्री,विनोद,
कृष्णा सोनी,पिकी सोनी , संगीता सोनी,गोटी लाल सोनी,सहित बड़ी संख्या में शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई
राजेश सेन ने बताया कि बनाए गए मोदक के प्रशाद के चार भाग किए जाते हे एक भाग भोले नाथ दूसरा भाग,बच्चों को प्रशाद के रूप में ,तीसरा भाग गाय को एवं चौथा भाग स्वयं व्रत करने वाले द्वारा खाया जाता हे ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.