24 News Update बांसवाड़ा, 9 अक्टूबर। बांसवाड़ा जिले के कई गांवों में क्रिप्टो निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार 15 पीड़ित गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
सरोदा गांव के सगे भाई भावेश और रितिक माली ने बताया कि कुछ लोगों ने संपर्क कर क्रिप्टो में निवेश और मोटे मुनाफे का लालच दिया। आरोपियों ने कई लोगों से निवेश कराकर कुल 15 करोड़ रुपए तक ऐंठ लिए। पीड़ितों के अनुसार, उन्हें प्रति माह 10% रिटर्न का झांसा दिया गया।
ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि उन्होंने 1 लाख 14 हजार रुपए निवेश कर आईडी बनवाई और 5 साल तक हर महीने 10 हजार रुपए से अधिक रिटर्न पाने का वादा किया गया। कुछ महीनों तक पैसे आए, लेकिन फिर रिटर्न बंद हो गया।
अर्ज है कि आरोपियों ने बड़े होटलों में मीटिंग कर निवेशकों को भरोसा दिलाया। उन्हें बताया गया कि क्रिप्टो निवेशकों के लिए नया कॉइन लॉन्च किया जाएगा, जिससे आय बढ़ेगी। आरोपियों ने गोवा के महंगे होटल और बांसवाड़ा के कई होटलों में सेमिनार आयोजित कर निवेशकों को भाषण दिलवाया और नए निवेशकों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
ठगी की रिपोर्ट सौंपने वाले 15 पीड़ित इस प्रकार हैं:
सुरेश पुत्र शांतिलाल माली, अशोक पुत्र मंगलजी माली, जितेन्द्र माली पुत्र बद्रीनाथ माली, गजेन्द्र माली पुत्र नटवरलाल माली, मीठालाल पुत्र केवलजी माली, विनोद पुत्र लक्ष्मीलाल माली, शुभम गेहलोत पुत्र लक्ष्मीलाल माली, प्रवीण पुत्र हीरालाल माली, विशाल पुत्र शिवराम माली, अभिमन्यु सिंह पुत्र शंभुसिंह झाला, गुणवंतसिंह पुत्र दलपतसिंह, मोहन पुत्र वेणीराम माली, योगेन्द्र पुत्र बालारामजी गेहलोत, विजय पुत्र भूपेन्द्र माली, निलेश भट्ट पुत्र विनोद भट्ट। जिले की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
बांसवाड़ा में क्रिप्टो निवेश के नाम पर 15 लोगों से 15 करोड़ की ठगी

Advertisements
