Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट जयपुर। खान विभाग की टीमों ने बिजौलिया में अवैध खनन गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गत एक माह में अवैध खनन में लिप्त 40 वाहन, मशीनरी की जब्ती की है।
अधीक्षण खनिज अभियंता श्री ओपी काबरा ने बताया कि गत एक माह में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ 31 कार्रवाई की गई है। इसमें से अवैध खनन के 4 प्रकरण, अवैध परिवहन के 25 और अवैध खनिज भण्डारण के 2 प्रकरण इस दौरान एक करोड़ 75 लाख की पेनल्टी लगाकर 20 लाख 23 हजार 954 रु. की वसूली की जा चुकी है। अवैध खनिज परिवहन में वाहनों के साथ ही मशीनरी की भी जब्ती की कार्रवाई की गई है।

