24 News Update उदयपुर. राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, महिलाओं पर अत्याचार, बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी, चैन स्नेचिंग, लूटपाट जैसी घटनाओं और स्मार्ट मीटर के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ते भार को लेकर विरोध जताया है।
इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से 23 जुलाई 2025 (बुधवार) को प्रातः 11 बजे कृष्णा ट्रेवल्स, सब सिटी सेंटर, सवीना, उदयपुर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में संभाग प्रभारी व विधायक श्री घनश्याम मेहर और उदयपुर देहात जिला प्रभारी व विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जनता से जुड़े इन ज्वलंत मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की जाएगी। बैठक में एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, पूर्व सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला व ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी, सेवादल, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पंच-सरपंचों, पार्षदों, संगठन प्रमुखों और समर्थकों से अपील की है कि वे बैठक में समय पर पहुंचें और इस जनविरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.