24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एसएफएबी कर्मचारियों को जनवरी तक का वेतन नहीं मिलने पर 24 न्यूज अपडेट में खबर प्रकाशित, प्रसारित होने के बाद सुविवि प्रशासन सकते में आ गया और आज वेतन के आदेश जारी कर दिए। वित्त नियंत्रक के जनवरी व फरवरी के वेतन के आदेश जारी किए हैं। इससे कर्मचारियों को राहत मिल पाएगी। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब काम के बदले वेतन देना ही है तो फिर ऐसे कौन से अफसर, कर्मचारी और मोटी कुर्सी पर बैठे हुए लोग हैं जो हर बार फैसला करने में देरी कर रहे हैं? जबकि सरकारी आदेश आ चुका है कि इन कर्मचारियों को दिसंबर तक काम पर रखना है। ऐसे में सुविवि में ऐसा क्या व किसके आदेश पर हो रहा है कि वेतन हीं नहीं बनवाया जा रहा है। क्या कोई हड़ताल से खफा है या फिर कहीं किसी की टसल चल रही है, यह चर्चा का विषय बन गया है। जबकि अन्य कर्मचारियों का वेतन नियमित रूप से बन रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब सब पर वेतन की कृपा हो जाती है तो एसएफएबी के कर्मचारियों की किरपा आखिर किसके आदेश पर रूक जाती है। क्योंकि ऐसा तो है नहीं कि इनके वेतन के कागज तैयार करने लिए कोई अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ता हो, हर चीज चैनलाइज व प्री प्लांड है तो फिर वेतन रूक कहां पर जाता है। बहरहाल देर आए दुरूस्त आए आदेश ने एसएफएबी के कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी की लहर ला दी है। इसमें वित्त नियत्रक ने लिखा है कि रजिस्ट्रार कार्यालय के आदेश दिनांक 9 जनवरी के अनुसरण में, मुझे एडीएम कार्यालय/कॉलेज/विभागों और अन्य इकाइयों में कार्यरत मौजूदा सेवा सलाहकारों (एसएफएबी स्टाफ) के लिए 01-01-2025 से 28-02-2025 की अवधि के लिए मानदेय के भुगतान के लिए वित्तीय स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के नियमों और प्रक्रिया के अनुसार व्यय किया जाएगा और इसे संबंधित इकाइयों के “एसएसएफ“ के उपयुक्त बजट शीर्ष 2024-25 से पूरा किया जाएगा। सवाल उठता है कि यह निर्देश पहले क्यों नहीं दिया गया? बहरहाल अभी तो सुविवि में एसएफएबी कर्मचारियों के समय को लेकर जो आदेश आया है वह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
24 न्यूज अपडेट की खबर का असर, वेतन देने के आदेश जारी, बड़ा सवाल-किसके आदेश पर बार-बार रूक रहा है वेतन??

Advertisements
