Site icon 24 News Update

वागड़ महोत्सव पर वागड़वासियों में दिखा अपार उत्साह — प्रतिभागियों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पर्यटन विभाग राजस्थान, जिला प्रशासन और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वागड़ महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को महिपाल विद्यालय खेल मैदान सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी अधिकारी तहसीलदार रमेशचंद्र बढेरा, जिला खेल अधिकारी नरेश डामोर, स्पोर्ट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष हेमेंद्र माली, वेलचंद पाटीदार, राजेश जैन, सीडीपीओ पारी परमार तथा जिले से नियुक्त प्रभारी वीरेंद्र सिंह राव के आतिथ्य में हुआ।
रस्साकशी प्रभारी हरिश्चंद्र पाटीदार ने बताया कि महिला वर्ग में लता यादव की टीम विजेता व भगवती रावल की टीम उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में हिमांशु की टीम प्रथम तथा मानस की टीम उपविजेता रही।
सतोलिया प्रभारी भरत मनात के अनुसार मुकेश ननोमा एवं ज्योति बुझ की टीम विजेता रही।
कुर्सी दौड़ प्रभारी मोहनलाल पाटीदार ने बताया कि कुर्सी दौड़ में वीणा लवौत प्रथम, संतोष नाई (खडगदा) द्वितीय और करिश्मा डामोर तृतीय स्थान पर रहीं।
मटका दौड़ प्रभारी सुधीर पाटीदार ने बताया कि मटका दौड़ में भावना मेहता (घोटाद) प्रथम, दुर्गा लवौत द्वितीय तथा रीना पाटीदार (जेठाना) तृतीय रहीं।
इसी प्रकार नींबू-चम्मच दौड़ में जसोदा डिंडोर (खडलई) प्रथम, दुर्गा खराड़ी द्वितीय व संध्या डोडा (घोटाद) तृतीय रहीं।
प्रभारी हिमानी चौहान ने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा वागड़ महोत्सव थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में पूनम पंड्या, वागेश्वरी पाटीदार प्रथम, प्रियंका डबगर, तनीषा डेण्डोर द्वितीय तथा जानकी डामोर, निर्जला डामोर की टीम तृतीय रही।
आकर्षक मेहंदी प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा प्रभारी हीना पंचाल ने करते हुए बताया कि रांची पंचाल प्रथम, हीना कटारा द्वितीय तथा महक पंचाल, अलवीरा लखारा तृतीय स्थान पर रहीं।
संचालन कन्हैयालाल व्यास व रोशन व्यास (नगर परिषद) ने किया। इस अवसर पर नानूराम डेण्डोर, अरविंद डामोर, सोमेश्वर भगोरा, गेबीलाल तबीयाड, पिंकी भावसार, तृप्ति पाठक, अर्चना जैन आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version