Site icon 24 News Update

सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन, प्रधानमंत्री ने कहा-खिलाडी कभी नहीं हारता, जीतता है या सीखता है

Advertisements

-समारोह में विजेता व उपविजेता रहे खिलाडियों का व नगद राशि से सम्मान
-खेलो इंडिया का सपना अब साकार हो रहा है: कटारिया


24 News Update उदयपुर।
सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को भव्य समारोह में खिलाडियों को सम्मानित करने के साथ हुआ। समारोह में एक हजार से ज्यादा खिलाडियों को विभिन्न खेलों में विजेता व उपविजेता रहने पर टाफी व नगद राशि के साथ सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश भर के खिलाडियों से संवाद किया और देश के लिए आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खिलाडी कभी हारता नहीं है। या तो वो जीतता है या सीखता है।
सांसद कार्यालय खेल संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। श्री कटारिया ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से जो आपसी मिलन होता है, एक दूसरे से सीखने को मिलता है और अनुशासन से रहने का स्वभाव बनता है। ये ही जीवन की सबसे बडी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेलो इंडिया का सपना अब साकार होता जा रहा है। देश के खिलाडी अब कई खेलों में इंटरनेशनल लेवल पर मेडल ला रहे हैं। यह 2036 में होने वाले ओलम्पिक की तैयारी है।

खिलाडियों को कौशल दिखाने का मंच मिला: प्रधानमंत्री
समारोह के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाडियों को संबोधित भी किया। इससे पूर्व उन्होंने कुछ खिलाडियों से सीधा संवाद भी किया और उनसे सांसद खेल महोत्सव का फीडबेक भी लिया। खिलाडियों ने कहा कि खेल महोत्सव से उन्हें एक आत्मविश्वास मिला, उन्हें आगे बढने का मौका मिला तथा विशेषज्ञों से खेल को लेकर टिप्स भी मिले। उन्होंने कहा कि खेल भी आगे बढने और अपना कौशल दिखाने का एक माध्यम बन गया है। प्रधानमंत्री ने हरियाणा के एक खिलाडी से पूछा कि क्या वे देश के लिए मेडल लेकर आएंगे। इस पर खिलाडी ने कहा कि वे एक दिन मेडल लाकर प्रधानमंत्री के हाथों में देंगे। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप तो दिल खोल कर खेलिए। मेडल तो आते रहेंगे। कभी हार भी जाए तो अपना मनोबल बनाए रखे, क्योंकि खिलाडी कभी नहीं हारता। खिलाडी या तो जीतता है, या फिर सीखता है।

11 खेलों में रिकॉड 2 लाख खिलाडियों का पंजीयन: सांसद
समारोह में सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने सभी अतिथियों, खिलाडियों, शारीरिक शिक्षकों तथा महोत्सव में सहयोग देने वाले समस्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से पिछले महीने महीनों से चल रहे इस महोत्सव का सफलतापूर्वक संचालन हुआ। इस महोत्सव में 11 खेलों में रिकॉड 2 लाख खिलाडियों ने पंजीयन करवाया। बडी संख्या होने पर सभी खेलों में महिला व पुरुष वर्ग की अलग-अलग टीमों का गठन करना पडा। सांसद डॉ रावत ने कहा कि इस महोत्सव में कई खेल प्रतिभाएं सामने आई हैं जिनको आगे बढाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

समारोह में उपस्थित रहे विधायक-जनप्रतिनिधि
समारोह में विधायक ताराचंद जैन, शांता देवी मीणा, कन्हैयालाल मीणा, वरिष्ठ नेता शांतिलाल चपलोत, युधिष्ठिर कुमावत, प्रमोद सामर, जिला महामंत्री पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, लोकसभा क्षेत्र खेल सह संयोजक पंकज बोराणा, मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, मुकेश जोशी, रुचिका चौधरी, अमृत मेनारिया, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सुथार, देवनारायाण धाबाई, डॉ रजनी रावत, जिला मंत्री हजारी जैन, प्रदीप विजय वर्गीय भी उपस्थित रहे। संचालन महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता जोशी पूर्व महामंत्री दीपक शर्मा ने किया।

खिलाडी रहे अतिथि
समारोह में भारतीय लेक्रोस टीम की कप्तान सुनीता मीणा तथा नेशनल शूटिंग खिलाडी कायना डांगी का भी सम्मान किया गया।

सांसद खेल महोत्सव के परिणाम
निम्बू चम्मच दौड प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में नयागांव मण्डल के प्रशांत परमार विजेता व ऋषभदेव मण्डल हंस कुमार मीणा उप विजेता रहे। महिला वर्ग में गोगुन्दा मण्डल उर्मिला पालीवाल विजेता व नयागांव मण्डल की वसुंधरा परमार उपविजेता तथा सराड़ा मण्डल की करिश्मा मीणा तृतीय स्थान पर रही।
100 मीटर दौड में पुरूष वर्ग में सरदार पटेल मण्डल मंडल के अभिषेक धाभाई विजेता व ऋषभदेव मण्डल के गौरव मीणा उपविजेता तथा गोगुन्दा मण्डल शैलेन्द्र वैद तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में राणा प्रताप मण्डल से सलोनी डागा विजेता व झामेश्वर मण्डल की तनु प्रजापत उपविजेता तथा सराड़ा मण्डल के निशांत मीणा तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर दौड (वरिष्ष्ठ नागरिक) पुरूष वर्ग में सराड़ा मण्डल हरीश पण्ड्या विजेता, गोगुन्दा मण्डल के गोपाल लोढा उपविजेता तथा तीसरे स्थान पर फलासिया मण्डल के नाथू सिंह रहे। महिला वर्ग में नान्देश्वर मण्डल की इन्द्रा गुर्जर विजेता, ऋषभदेव ग्रामीण मण्डल की श्रीमती जीजा उपविजेता रही।
तीरंदाजी पुरूष वर्ग में खेरवाड़ा मण्डल के निशान्त मीणा विजेता, झाडोल मण्डल – जीतमल खराड़ी उप विजेता तािा तीसरे स्थान पर ऋष्षभदेव मण्डल के सुनिल कुमार मीणा रहे। महिला वर्ग में खेरवाड़ा मण्डल की नित्य श्री अहारी विजेता, गोगुन्दा मण्डल साइना कुमारी उप विजेता तथा तीसरे नंबर पर ऋषभदेव ग्रामीण मण्डल दीपिका कुमारी मीणा रही।
बेडमिंटन पुरूष वर्ग में सुन्दर सिंह भण्डारी मण्डल के पार्थ परिहार विजेता व सरदार पटेल मण्डल के अनिकेत यादव उपविजेता रहे। महिला वर्ग में पुंजपुर मण्डल
की निशिता विजेता तथा झाडोल मण्डल की अन्जु जैन उपविजेता रही।
100 मीटर रिले दौड पुरूष में सायरा मण्डल के अर्जुन सिंह, महेन्द्र सिंह, हरि सिंह एवं करण सिंह विजेता तथा झल्लारा मण्डल के करण किकोड, गर्वराज सिंह, प्रियराज सिंह, गोपाल मीणा उपविजेता तथा तीसरे स्थान पर खेरवाड़ा मण्डल के हितेश डामोर, प्रवीण, संजय डामोर, मेहुल खराड़ी रहे। महिला में नयागांव मण्डल के सोनल, अर्चना, आशा एवं अन्जु विजेता, झामेश्वर मण्डल की नगीना, गायत्री, पूनम एवं तनु उपविजेता तथा तीसरे स्थान पर ऋष्षभदेव मण्डल की प्रिंसी कुमारी, खुशी मीणा, अंकिता कुमारी एवं दीपिका मीणा रही।
फुटबॉल में पुरूष वर्ग में सराड़ा मण्डल की लक्षमण एवं टीम विजेता व सरदार पटेल से परमवीर एवं टीम उपविजेता रहे। महिला में जयसमन्द मण्डल की कंचन एवं टीम विजेता, कोटड़ा मण्डल की वरजु एवं टीम उपविजेता रही।
वालीबॉल पुरूष में सुन्दर सिंह भण्डारी मण्डल विजेता, झाडोल मण्डल उपविजेता रहे। महिला गोगुन्दा मण्डल की पायल पालीवाल एवं टीम विजेता तथा ऋषभदेव मण्डल माया कुमारी एवं टीम उपविजेता रही।
क्रिकेट महिला में भुवाणा मण्डल की भगवती गमेती एवं टीम विजेता, ऋष्षभदेव मण्डल की अंजना मीणा एवं टीम उपविजेता रही।
कब्बड़ी पुरूष में सरदार पटेल मण्डल के आशिष एवं टीम विजेता, राणा प्रताप मण्डल के धर्मेश एवं टीम उपविजेता, महिला में जावरमाता मण्डल की करिना एवं टीम विजेता तथा नयागॉव मण्डल की चन्द्रिका कुमारी एवं टीम उपविजेता रही।
रस्सा कस्सी पुरूष में सराड़ा मण्डल की महेन्द्र कुमार डांगी एवं टीम विजेता तथा फलासिया मण्डल के प्रेमचन्द एवं टीम उपविजेता, महिला वर्ग में नान्देश्वर मण्डल की ममता धाभाई एवं टीम तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल के रूपम नलवाया एवं टीम उपविजेता रहे।

Exit mobile version