24 News update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीडी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 22 अप्रैल 2025 को उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक ईको कार से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
कार्रवाई का पूरा विवरण
टीडी थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने RJ27CN1609 नम्बर की ईको कार को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर उसमें से कुल 48 बोतल किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बीयर बरामद की गई। वाहन चालक ईश्वरलाल पिता धुलाराम निवासी पीपली थी फला, वाव थाना ऋषभदेव को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
जब्त सामग्री:
- वाहन: ईको कार (RJ27CN1609)
- शराब: 48 बोतल किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बीयर
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- श्री देवेन्द्रसिंह – थानाधिकारी, टीडी
- श्री नारायणलाल – सहायक उप निरीक्षक
- श्री पुष्पराज – कांस्टेबल 2488
- श्री राहुल कुमार – कांस्टेबल 13331
- श्री अनिल कुमार – कांस्टेबल 3193
- श्री गजेन्द्रसिंह – कांस्टेबल 10261
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ऑपरेशन
इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरुप मेवाड़ा एवं वृत्ताधिकारी गिर्वा श्री सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्यवाहियों का उद्देश्य जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को पूरी तरह रोकना है।
अग्रिम कार्यवाही जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच जारी है। शराब कहां से लाई गई और कहां पहुंचाई जा रही थी, इस दिशा में भी पूछताछ की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.