प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही सफल रही
24 News update 📍 उदयपुर, 10 अप्रैल
फतहनगर सनवाड़ में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित की जा रही कोयला भट्टियों को प्रशासन, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को ध्वस्त कर दिया।
नगर पालिका फतहनगर के अधिशासी अधिकारी छेलकुंवर ने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर मावली उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया के निर्देशानुसार, एक संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में तहसीलदार भंवरलाल मीणा, नायब तहसीलदार सम्पत सिंह भाटी, थानाधिकारी चंद्रशेखर पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। मौके पर राजस्व विभाग द्वारा सीमाज्ञान किया गया एवं जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध भट्टियों को ध्वस्त किया गया।

नगरपालिका की ओर से कनिष्ठ अभियंता भगवतीलाल खारीवाल, सीनियर ड्राफ्टमैन हेमंत मालवीय और कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक भगवत सिंह सहित टीम के सदस्य उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी कर दस्तावेजीकरण भी किया गया।
प्रभावित क्षेत्र में नगर पालिका की संपत्ति के दो बोर्ड भी लगाए गए हैं। मौके पर जले हुए कोयले को सुरक्षित रखा गया तथा अग्निशमन वाहन से पानी का छिड़काव कर शेष लकड़ी को आग से बचाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। आसपास के नागरिकों को चारागाह भूमि को नुकसान न पहुँचाने की सख्त हिदायत दी गई।
✅ नियमित निगरानी टीम गठित
उपखंड अधिकारी के निर्देश पर एक नियमित निगरानी टीम का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह टीम प्रत्येक सप्ताह एक रिपोर्ट उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करेगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि संबंधित भूमि पर दोबारा अतिक्रमण न हो।
साथ ही, अधिशासी अधिकारी फतहनगर को निर्देशित किया गया है कि चारागाह भूमि का सीमांकन शीघ्र कराया जाए तथा इस पर किसी भी प्रकार के नए निर्माण को रोका जाए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.