24 News Update जयपुर: IIFA 2025 के आगाज के साथ ही जयपुर में सिनेमा प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। आज (9 मार्च) का दिन सिनेमा जगत के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ और राजमंदिर सिनेमा के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर ‘शोले’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसका उद्देश्य भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम सफर को सम्मान देना है।
इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या, ‘शोले’ फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी सहित कई दिग्गज शामिल हुए। साथ ही, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनीं।
9 मार्च को IIFA का ग्रैंड फिनाले
IIFA 2025 का शुभारंभ शनिवार, 8 मार्च को शोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स के साथ हुआ। इस दौरान OTT और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की सफलताओं का जश्न मनाया गया। आज (9 मार्च) को इसका ग्रैंड फिनाले होगा, जहां सिनेमा जगत के उत्कृष्ट कलाकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
‘हम आपके हैं कौन’ की भी हुई थी स्क्रीनिंग
फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि जब ‘हम आपके हैं कौन’ की स्क्रीनिंग यहां हुई थी, तब जयपुर के लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया था। यहां के सिनेमा प्रेमियों ने मजाक में कहा था कि “आपका हीरो भी हिट है और आपका कबूतर भी!” जब मैंने यह बात सलमान भाई को बताई, तो वे बहुत खुश हुए और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
IIFA 2025: जयपुर के राजमंदिर सिनेमा और ‘शोले’ के 50 साल पूरे, गोल्डन जुबली पर स्पेशल स्क्रीनिंग
जयपुर: IIFA 2025 के आगाज के साथ ही जयपुर में सिनेमा प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। आज (9 मार्च) का दिन सिनेमा जगत के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ और राजमंदिर सिनेमा के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर ‘शोले’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसका उद्देश्य भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम सफर को सम्मान देना है।
इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या, ‘शोले’ फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी सहित कई दिग्गज शामिल हुए। साथ ही, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनीं।
9 मार्च को IIFA का ग्रैंड फिनाले
IIFA 2025 का शुभारंभ शनिवार, 8 मार्च को शोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स के साथ हुआ। इस दौरान OTT और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की सफलताओं का जश्न मनाया गया। आज (9 मार्च) को इसका ग्रैंड फिनाले होगा, जहां सिनेमा जगत के उत्कृष्ट कलाकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
‘हम आपके हैं कौन’ की भी हुई थी स्क्रीनिंग
फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि जब ‘हम आपके हैं कौन’ की स्क्रीनिंग यहां हुई थी, तब जयपुर के लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया था। यहां के सिनेमा प्रेमियों ने मजाक में कहा था कि “आपका हीरो भी हिट है और आपका कबूतर भी!” जब मैंने यह बात सलमान भाई को बताई, तो वे बहुत खुश हुए और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.