क्राइम बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, कहा— नए जिले ने अच्छा नियंत्रण बनाया है
24 News Update सलूंबर। उदयपुर रेंज के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव श्रीवास्तव बुधवार को सलूंबर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले की पुलिस टीम की कार्यप्रणाली की सराहना की और आवश्यक निर्देश भी दिए।
आईजी श्रीवास्तव बुधवार दोपहर सलूंबर मुख्यालय पहुंचे, जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जिले में नवगठित पुलिस तंत्र की क्लीन व वेल-मैनेज्ड स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए एसपी की पीठ थपथपाई।
थानों की जानकारी ली, स्टाफ से हुए रूबरू
निरीक्षण के दौरान आईजी ने जिले के विभिन्न थानों की स्थिति, कर्मियों की संख्या, सुविधाओं, एवं लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं व सुझाव भी सुने।
क्राइम मीटिंग में दिए दिशा-निर्देश
निरीक्षण के उपरांत आईजी गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक, डिप्टी एसपी और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि सलूंबर नया जिला होने के बावजूद अपराध नियंत्रण की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है, जो प्रसंशनीय है।
आईजी ने कहा कि कुछ व्यवस्थाओं में अब भी सुधार की गुंजाइश है, जिन्हें प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाए। उन्होंने जनसुनवाई, संवेदनशील मामलों की त्वरित जांच, महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर नियंत्रण जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
आमजन में बढ़े पुलिस पर भरोसा
आईजी श्रीवास्तव ने कहा कि जनता में पुलिस की छवि और विश्वास बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने थानाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई, पीड़ितों से संवेदनशील व्यवहार, और फील्ड विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान एसपी राजेश कुमार यादव, एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा, सलूंबर डिप्टी हेरभजोशी, सराडा डिप्टी चांदमल सिंगरिया ,सलूंबर थाना अधिकारी हेमंत चौहान सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

