Site icon 24 News Update

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बवाल, पथराव-लाठीचार्ज; मौलाना तौकीर रजा हिरासत में

Advertisements

24 News Update बरेली। जुमे की नमाज के बाद बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर हालात बिगड़ गए। इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन की जिद पर उतरी भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बारादरी, प्रेमनगर और सदर कोतवाली क्षेत्र में पथराव हुआ। भीड़ ने धार्मिक नारे लगाए और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा। इस दौरान कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सड़कों पर जूते-चप्पल और ईंट-पत्थर बिखरे मिले।
पुलिस ने शहर में बाजार बंद करा दिए हैं और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में लिया गया है। वे इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष हैं और उन पर 2010 में बरेली दंगे भड़काने का भी आरोप है, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है।
‘आई लव मोहम्मद’ विवाद की शुरुआत कानपुर से हुई थी, जब बारावफात जुलूस में यह बैनर लगाया गया। विरोध के बाद मामला कई शहरों में फैल गया। अब इसके जवाब में “आई लव महादेव” जैसे बैनर भी लगाए जा रहे हैं।
फिलहाल, बरेली की सड़कों पर डीएम अविनाश सिंह, एडीजी जोन रमित शर्मा, डीआईजी अजय साहनी और एसपी रैंक के अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं। शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।

Exit mobile version