24 News Update भीलवाड़ा। शहर के व्यस्त रोडवेज बस स्टैंड पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पति–पत्नी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग से भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया। कार्रवाई डीएसटी के सहयोग से की गई।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड पर संदिग्धों की आकस्मिक चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान एक महिला और पुरुष की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब उनके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखा गया अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। वजन करने पर इसकी मात्रा 36 किलो 330 ग्राम पाई गई।
पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की इस खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की फिराक में थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि डोडा चूरा कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां होनी थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह (40) पुत्र जरनैल सिंह तथा हरजीत कौर (38) पत्नी गुरदीप सिंह, दोनों निवासी बठिंडा, पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.