Site icon 24 News Update

विवाहिता आत्महत्या मामले में पति और प्रेमिका गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में

Advertisements

24 News Update भीण्डर | थाना भीण्डर क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मृतका के पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। दोनों को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शैतान सिंह, निवासी वैणीपुरीया, थाना कपासन (जिला चित्तौड़गढ़) ने 4 मई 2025 को भीण्डर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन सुमन कंवर ने 3 मई को जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट में सुमन के पति राजेंद्र सिंह व उसकी प्रेमिका मंजू पर मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने मामला प्रकरण संख्या 90/2025, धारा 85 व 108 भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 के अंतर्गत दर्ज किया और जांच प्रारंभ की।
तकनीकी साक्ष्यों से सामने आया अवैध संबंध का मामला
उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल व वृताधिकारी वल्लभनगर राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी पूनाराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने पाया कि मृतका सुमन कंवर के पति राजेंद्र सिंह का पिछले दो वर्षों से मंजू नामक महिला से अवैध संबंध था। सुमन ने कई बार इस संबंध का विरोध किया, लेकिन दोनों पर कोई असर नहीं पड़ा। इसी मानसिक दबाव और प्रताड़ना के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह (निवासी डोरकुंआ, आईलों की भागल) और उसकी प्रेमिका मंजू को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version