Site icon 24 News Update

नाकाबंदी, गश्त और रेड में सैकड़ों लीटर वॉश नष्ट, कई अभियोग दर्जनाकाबंदी, गश्त और रेड में सैकड़ों लीटर वॉश नष्ट, कई अभियोग दर्जनाकाबंदी, गश्त और रेड में सैकड़ों लीटर वॉश नष्ट, कई अभियोग दर्ज

Advertisements

24 News Update उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेशभर में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत व्यापक कार्रवाई की गई। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओ.पी. जैन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (पॉलिसी) प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ यह अभियान जारी है। झालावाड़ जिले के ग्राम जरैल, किशनपुरिया, तीतरवास, बिरियाखेड़ी और चांदियाखेड़ी में आबकारी निरोधक दल ने दबिश देकर 800 लीटर वॉश नष्ट की और 37 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की। मौके पर 4 अभियोग दर्ज किए गए। नागौर (मेड़ता सिटी) क्षेत्र में की गई कार्रवाई में 700 लीटर वॉश और 4 भट्टियाँ नष्ट की गईं, साथ ही 15 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई।
हनुमानगढ़ जिले में भारतमाला रोड नगराना टोल प्लाजा, संगरिया पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। वहीं श्रीगंगानगर (रायसिंहनगर) क्षेत्र में दबिश के दौरान 1700 लीटर वॉश, 7 भट्टियाँ नष्ट कर 13 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई तथा 2 अभियोग दर्ज किए गए। प्रदेश के अन्य जिलों में भी आबकारी विभाग की टीमें अवैध शराब की रोकथाम हेतु नाकाबंदी, दबिश और गश्त की कार्रवाई निरंतर जारी रखे हुए हैं।

Exit mobile version