Advertisements
24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के मसानिया तालाब के सामने मुस्लिम समाज मज़िद के पास स्थित भीकम शाह वली के तीन दिवसीय उर्स के अंतिम दिन बुधवार रात आयोजित महफ़िल–ए–कव्वाली में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। कव्वाली भोर तक चली। “चढ़त सूरज धीरे–धीरे थम जाएगा, मौत तुझको आनी है…” पर खूब वाह–वाह मिली।
महफ़िल–ए–शमा इंटरनेशनल कव्वाल शब्बीर सदाकत साबरी व उनके सहयोगियों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए। बच्चों व युवाओं ने अपनी फरमाइशों पर कलाम सुनवाए।
दूसरी टीम मौडासा (गुजरात) से आई, जिसने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। उर्स में सर्वसमाज सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, गुजरात व मध्यप्रदेश के लोग उपस्थित रहे।

