24 News Update. उदयपुर, 18 जून। सायरा कस्बे में एक ही रात में हुई नकबजनी और दो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने मात्र 18 घंटे में कर लिया। पांच आरोपियों को 150 किलोमीटर पीछा कर डिटेन किया गया है। पुलिस टीम ने दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, नकदी व दस्तावेज बरामद कर शत-प्रतिशत चोरी गई सम्पत्ति को बरामद कर लिया है। इस कार्य में सायरा थाने के कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, लोकेन्द्रसिंह, नरपतराम और हस्तिराम की विशेष भूमिका रही।
तीन अलग-अलग वारदातों की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने बताया कि 17 जून 2025 को सायरा निवासी जीवाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 16 जून की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (आरजे 27 एसयू 1421, मॉडल 2011) चोरी कर ली। इसी रात प्रकाश जैन ने भी अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी, जो रात 10 बजे तक वहीं थी, लेकिन सुबह वह गायब मिली। तीसरी रिपोर्ट परमेश डामोर ने दी, जिन्होंने बताया कि 16 जून की रात बिजली नहीं होने से वे बरामदे में सोए थे। कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर उनके और राकेश के मोबाइल फोन, ₹2000 नकद, व आधार कार्ड चुरा ले गए।
इन तीनों रिपोर्ट्स पर थाना सायरा में प्रकरण क्रमशः
167/2025 धारा 303(2) बीएनएस,
168/2025 धारा 303(2) बीएनएस,
169/2025 धारा 331(4), 305(क) बीएनएस 2023 के अंतर्गत दर्ज किए गए।
सीसीटीवी के आधार पर 150 किमी पीछा कर दबोचे आरोपी
सायरा में एक ही रात तीन वारदातें होने से इलाके में सनसनी फैल गई और व्यापारियों ने ज्ञापन देकर जल्द खुलासा करने की मांग की। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन व सीओ गिर्वा श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सायरा से लेकर पाली जिले तक 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदेह के आधार पर सुरेश, रूपाराम, रोशनलाल, अम्बाराम और सुमेराराम का पीछा करते हुए 150 किमी दूर जाकर उन्हें डिटेन किया गया। पूछताछ में उन्होंने तीनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
डिटेन किए गए आरोपी –
सुरेश कुमार पुत्र मालाराम, जाति गरासिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी काकराडी, थाना नाणा, जिला पाली रूपाराम पुत्र मोतीराम, जाति गरासिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी ठंडी बेरी, थाना पिंडवाड़ा, जिला सिरोही रोशनलाल पुत्र देवकाराम, जाति गरासिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी ठंडी बेरी, थाना पिंडवाड़ा, जिला सिरोही अम्बाराम उर्फ सुरेश पुत्र मुंगलाराम, जाति गरासिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी ज्वारवाला, थाना सायरा, जिला उदयपुर सुमेराराम पुत्र भैराराम, जाति गरासिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी उपलागढ़, आबूरोड, थाना आबूरोड सदर, जिला सिरोही
बरामद सामग्री –
2 मोटरसाइकिल 2 मोबाइल फोन (Infinix व Realme) ₹2000 नकद आधार कार्ड
सफलता में जिनकी रही विशेष भूमिका –
श्री किशोर सिंह शक्तावत, थानाधिकारी, थाना सायरा श्री राजेन्द्र सिंह, सउनि, थाना सायरा
श्री भंवर सिंह, सउनि, थाना सायरा कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार (2606) कांस्टेबल लोकेन्द्रसिंह (3109) कांस्टेबल नरपतराम (272) कांस्टेबल हस्तिराम (3110) कांस्टेबल विरेन्द्र (1652) कांस्टेबल रूपाराम (557) कांस्टेबल लोकेश रायकवाल (2252), साइबर सेल, उदयपुर
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.