कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। निम्बाहेडा फुटबॉल एसोसिएशन(छथ्। ) के तत्वाधान में चार दिवसीय डे-नाइट प्रतिभा सम्मान ट्रॉफी अखिल भारतीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइल मुकाबलों का आयोजन कोतवाली थाना अधिकारी रामसुमेर मीणा,जिला नगर निकाय प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप मोदी, युवा उद्योगपति पीयूष शारदा,यूनिक फुटबॉल क्लब चितौड़गढ़ के अध्यक्ष जेपी दशोरा, एवं निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोशिएशन सचिव नदीम अंजुम की उपस्थिति में किया गया। आयोजन समिति सचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि चार दिवसीय डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन निंबाहेड़ा फुटबॉल एकेडमी वर्सेज एनएफए छथ्। के मध्य खेले गए पहले सेमीफाइल मुकाबले में मेजबान निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोशिएशन टीम ने निंबाहेड़ा फुटबॉल एकेडमी की टीम को ट्रायब्रेकर में 5-4 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूधिया रोशनी में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोशिएशन (छथ्।) के सचिव नदीम अंजुम ने अतिथियों को मैदान पर ले जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करवाया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी यूएस शर्मा, आदि सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

