24 News update राजसमंद | राजसमंद जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार स्लीपर बस भावा बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
झपकी बना हादसे का कारण, ड्राइवर फरार
कांकरोली थाना प्रभारी सीआई हंसराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ड्राइवर को आई झपकी माना जा रहा है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी निजी बस
हादसे का शिकार हुई बस एक निजी ट्रैवल कंपनी की बताई जा रही है, जो अहमदाबाद से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी। यात्रियों से भरी बस सुबह भावा बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार में थी और अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनके नाम और पते इस प्रकार हैं:
- अखिलेश (25 वर्ष), निवासी चयनपुर, मोतीहारी (बिहार)
- गीता अहीर (30 वर्ष), निवासी सुरावास पोटला (भीलवाड़ा)
- आसिफ मोहम्मद (27 वर्ष), निवासी पुर (भीलवाड़ा)
घायलों की सूची
हादसे में घायल हुए यात्रियों में शामिल हैं:
दुदाराम, मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजेश रजक, चंदन कुमार, छोटे लाल, आयुष, झंडाराम, मोहम्मद रईस, कमलेश, राजू, ममता, अभिदित्य, पप्पूलाल, उषा समेत कुल 17 लोग।
सभी घायलों को तुरंत आर.के. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस चालक की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और घायलों की हर संभव मदद की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.