24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर शहर के परशुराम चौराहा क्षेत्र में स्थित होटल कासा गोल्ड के कमरे में मंगलवार सुबह एक युवती की रक्तरंजित लाश मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला हत्या और आत्महत्या के प्रयास से जुड़े प्रेम प्रसंग का है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई जिसका अंत होटल के कमरे में मौत के साथ हुआ।
होटल का कमरा खुला मिला, फर्श पर फैला खून और लाश
होटल के स्टाफ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह जब वे कमरा बुक होने के लगभग 12 से 14 घंटे बाद सफाई के लिए गए तो कमरा हल्का सा खुला था। दरवाजा पूरी तरह खोला तो दंग रह गए। हवाइयां उड़ गई। फर्श के उपर खून फैला हुआ मिला और एक युवती की लाश कमरे में पड़ी थी। होटल प्रबंधन को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी, डीएसपी छगन पुरोहित और एफएसएल टीम मौके पर गई। खून के नमूने, युवती का कुछ सामान व मोबाइल सहित अन्य सुबूत जुटाए। लाश को मोर्चरी भिजवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई।
मृतका की पहचान, रिश्ते की शुरुआत इंस्टाग्राम से
पुलिस जांच में मृतका की पहचान 22 वर्षीय निकिता त्रिवेदी के रूप में हुई, जो मूल रूप से ऋषभदेव की है। उदयपुर के एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और हिरणमगरी क्षेत्र में भाई के साथ किराए के कमरे पर रह रही थी। पुलिस ने बताया कि निकिता की इंस्टाग्राम पर विजय भोई नामक युवक से पहचान हुई। विजय हिरणमगरी सेक्टर 3 का निवासी है और पेशे से इवेंट्स में डांसर बताया जा रहा है।
दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वे एक-दूसरे से अक्सर मिलने लगे। निकिता के परिजनों को जब जानकारी हुई, तो निकिता को समझाया और ऋषभदेव बुला लिया। इसके बाद सगाई किसी अन्य युवक से कर दी। निकिता ने नए रिश्ते को स्वीकार कर लिया।
प्रेमी का गुस्सा और होटल में आखिरी मुलाकात
सगाई के बाद निकिता पढ़ाई पूरी करने वापस उदयपुर आई। इस दौरान विजय ने उसे आखिरी बार मिलने परशुराम चौराहा स्थित होटल कासा गोल्ड में बुलाया। उसने होटल में कमरा बुक किया। होटल पहुंचने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई बताते हैं जो बाद में हिंसक तनातनी में बदल गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, विजय ने तैश व गुस्से में आकर निकिता का सिर दीवार पर दे मारा। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण निकिता की मौके पर ही मौत हो गई।
खुदकुशी का प्रयास, लेकिन मौत से डर गया आरोपी
हत्या के बाद विजय भोई ने अपनी कलाई की नस ब्लेड से काटकर आत्महत्या की कोशिश की। खून बहने लगा तो घबरा गया और आत्महत्या की प्रक्रिया अधूरी छोड़ होटल से भाग निकला।
होटल से निकलकर विजय परिजनों के पास पहुंचा और कहा कि उसे कहीं चोट लग गई है। परिजन हिरणमगरी सेक्टर 3 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाने ले गए। अस्पताल में भर्ती विजय ने किसी को नहीं बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है और उसकी लाश होटल के कमरे में पड़ी है।
सीसीटीवी व आईडी से की आरोपी की पहचान
पुलिस ने होटल में दर्ज आईडी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान विजय भोई के रूप में की। जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो जानकारी मिली कि वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस अब अस्पताल में आरोपी के बयान लेने की तैयारी कर रही है। हिरणमगरी थाने में विजय भोई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे गहन पूछताछ की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निकिता का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं होटल प्रबंधन और अन्य चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.