24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के माण्डवी चौक में स्थित सिद्धी विनायक रोकडीया गण्डेरी गणपति परिसर में गणेश चतुर्थी पर बुधवार को दोपहर चार बजे से सिद्धी विनायक रोकडीया गणपति समिति के तत्वाधान में पंडितो के मंत्राच्चारोणे के साथ यजमान नानुलाल मोड पटेल एवं पुत्र-पुत्रवधुओं परिवार व समिति के पदाधिकारी सदस्यो ने आहूती देकर क्षेत्र में खुश हाली की कामना की गई। देर रात्री तक दर्शनार्थियो का ताता लगा रहा।
नगर की हद्धय स्थली मानी जाने वाले माण्डवी चौक में स्थित गण्डेरी गणपति की पूजारी ने प्रतिमा को पूजारी सुभाष सेवक द्वारा आकर्षक झांकी से श्रंृगारीत किया साथ ही मंदिर परिसर में देर दोपहर में चार के बाद आचार्य पण्डितो के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान नानुलाल मोड पटेल,पुत्र-पुत्रवधुओ परिवार व गणेश मण्डल समिति के सदस्यो द्वारा होमात्मक हवन -यज्ञ में आहुतिया दि गई क्षेत्र खुशहाली व शांति की कामना की गई व महाआरती का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया । हवन यज्ञ के दौरान शाम पांच बजे के बाद तेज बरसात भी प्रारम्भ हुई बरसात में भी हवन यज्ञ प्रारम्भ रहा था भक्तो द्वारा आहुतिया दी गई साथ ही दिन भर दर्शन करने व प्रसाद भेंट करने वाले भक्तो का ताता लगा रहा भक्तो द्वारा मौदक एवा प्रसाद चढ़ाया। इस अवसर पर समिति के विमलचन्द पालीवाल, भरत शर्मा,अनिल वाडेल,मण्डल अध्यक्ष नारायणलाल बनोत,सुभाष सेवक,मनोज जोशी,दिलीप सेवक,किशोर सेवक,विनोद सोनी,बालकृष्ण सोनी,लाकेश सोनी,सत्यनारायण सोनी,गिरीश सोमपुरा,ओमप्रकाश सहित कई महिला व पुरूष भक्त उपस्थित रहे।
गणेश स्थापना पर होमात्म यज्ञ व महाआरती धार्मिक आयोजन

Advertisements
