24newsuodate निम्बाहेडा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद निंबाहेड़ा का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद् ललिता गाजरे ने की वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत बैंक प्रबंधक चाँद मल वीराणी रहे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि साहित्यकार कृष्णा सिन्हा एवं समाजसेवी उमेश तोतला रहे। माँ शारदा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। शिखा झा ने परिषद गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीपाल सिंह सिसोदिया ने मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाया। इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में बालमुकुंद भट्ट सागर ने “पेड़ कहता है हर रोज गिरते हैं पत्ते मेरे”, श्रीपाल सरल ने ” होले होले फागुन आयो रे”, सत्य नारायण जोशी ने “हल्ला मचा गली गली होली आई”, पंकज सरकार ने शृंगार गीत ” तुम चाहो ना चाहो लेकिन हम तो तुम को चाहेंगे “, सुशीला माहेश्वरी ने “ढाई अक्षर के नाम की महिमा”, तृप्ति कुमावत ने “एक नारी को अपनी खोई हुई प्रतिभा को पहचानना होगा”, दीपिका सत्यदीप ने ” मैं कहता हूँ सबसे सुंदर तुम्हारे गाँव का मौसम है “, कृष्णा सिन्हा इतु ने ” मैने रंगों से कुछ सीखा है “, श्यामा सोलंकी ने ” कण कण में बसा स्वाभिमान है “, विजय लक्ष्मी पटवारी ने संस्कार परl कविता का पाठ किया, वहीं हंसा स्वर्णकार ने होली पर अपनी कविता प्रस्तुत की। रेखा रानी तिवारी ने ” युवाओं को वर्तमान में ऐसा होना होगा”, ललिता गाजरे ने होली पर शायरी पढ़ी, अनिल चौबीसा ने चंदन का बलिदान व मेवाड़ी पगड़ी का मान ” कविता का पाठ किया। अध्यक्षता कर रही ललिता गाजरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहित्य ही संस्कृति की रक्षा करने में समर्थ है। मुख्य अतिथि चाँद मल वीराणी ने कहा कि निंबाहेड़ा साहित्य की समृद्ध भूमि है। विशिष्ट अतिथि उमेश तोतला ने अपने उद्बोधन में कहा कि रंगो के साथ कविताओं का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला है। धन्यवाद ज्ञापन इकाई अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुशीला माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक राजेश गाँधी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष तरुणा गोखरू, ललित झा, संजय सुराणा, सीमा शर्मा, प्रीति झा, रतनलाल राजोरा, शंभू सिंह पँवार, कांति चंद शर्मा, जय किशन गगरानी, नवजीत जैन, राकेश जैन, सुधीर कुमावत, विशाल गोखरू, नितिन सेठिया, विनोद जैन, शोभा सिसोदिया, शिखा जैन, अनीता पगारिया, बाल मुकुंद प्रधान, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिलाध्यक्ष रेखा पारख, संगीताl दक, सपना नाहर, अनीता लोढ़ा, निकिता जैन, चंदा जैन, अनिल पगारिया, जगदीश चंद्र सुथार, कमलेश जैन, किशन लाल माली, अभय सिसोदिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.