Site icon 24 News Update

हिरणमगरी अग्रवाल समाज 16 जुलाई को मनाएगा सावन उत्सव, 17 अगस्त को होगी पिकनिक

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। हिरणमगरी अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी की बैठक संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्था के संस्थापक शांतिलाल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में सचिव उमेश अग्रवाल ने सर्वसम्मति से घोषणा करते हुए बताया कि समाज की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष 16 जुलाई को सावन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन समाज की महिलाओं एवं अग्रवाहिनी द्वारा सामूहिक रूप से मनाया जाएगा। इसके अलावा 17 अगस्त को समाज की पिकनिक का आयोजन किया जाएगा, जिसके संयोजक विपिन अग्रवाल, शिवप्रकाश अग्रवाल और अनिल जी कोर्ट वाला को नियुक्त किया गया है।
बैठक में कोष व्यवस्था की जानकारी कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने प्रस्तुत की। बैठक के सफल संचालन की व्यवस्था राजेश अग्रवाल द्वारा की गई। मीटिंग में परम संरक्षक एन.के. नेवटिया, आर.सी. जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, आर.सी. बंसल, ऑडिटर सीए आनंद गर्ग, सांस्कृतिक मंत्री सुशीला नेवटिया, पुष्पलता तायल, विपिन गोयल, प्रदीप गर्ग, वरिष्ठ सदस्य महेश दत्त गर्ग सहित करीब 30 कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों को आगामी आयोजनों को सफल बनाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Exit mobile version