Site icon 24 News Update

हाईकोर्ट नाराज: मंत्री के निज सचिव की पत्नी ने सड़क पर काटा केक, कोर्ट ने पूछा-भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होते?

Advertisements

24 News Update छत्तीसगढ़. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास की पत्नी ने सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाते हुए कार की बोनट पर केक काटा और जमकर आतिशबाजी की। इस घटना पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई और सरकार को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। साथ ही सरकार को निर्देश दिया गया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। सरकार की ओर से महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने कोर्ट को बताया कि FIR दर्ज कर गिरफ्तारी भी की गई है।
भाजपा नेता राजेंद्र दास की पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेशन गुरुवार रात का बताया जा रहा है। कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या हाईकोर्ट का नियम केवल आम जनता के लिए लागू है और भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होते?
वीडियो में देखा गया कि भाजपा नेता की पत्नी हाथों में केक पकड़े हुए सड़क पर कार की बोनट पर केक काट रही थीं और पटाखे फोड़कर आतिशबाजी कर रही थीं। इस दौरान सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी।
हाईकोर्ट ने इस घटना पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि सड़क सार्वजनिक संपत्ति है और इस तरह के सेलिब्रेशन को किसी भी सूरत में अनुमति नहीं दी जा सकती। अदालत ने स्वास्थ्य मंत्री और सरकार को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस ने वीडियो के माध्यम से जनता का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए पूछा कि क्या सड़कों पर सेलिब्रेशन करने की छूट केवल सत्ता पक्ष के नेताओं और उनके परिवारों को ही है।

Exit mobile version