रेड अलर्ट के बीच कलेक्टर अंकित कुमार सिंह का आदेश, बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता
24 News update डूंगरपुर, 27 जुलाई। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र डूंगरपुर जिला प्रशासन ने 28 और 29 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है।
मौसम विभाग ने 28 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार जिले में अत्यधिक वर्षा और जलभराव की आशंका जताई गई है। ऐसे में प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से बचाव हेतु यह अग्रिम कदम उठाया है।
🎓 छुट्टी इन संस्थानों में लागू:
- सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सरकारी व निजी)
- सभी आंगनबाड़ी और मां बाड़ी केंद्र
- आदेश जिले के सभी ब्लॉकों व पंचायतों में लागू रहेगा
🏫 स्कूल भवनों की हालत पर प्रशासन गंभीर
हाल ही में झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद पूरे राज्य में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डूंगरपुर जिले में भी कई पुराने व जर्जर भवनों वाले स्कूल स्थित हैं। इन स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर आशंका बनी हुई है, खासकर मूसलधार बारिश के समय।
🗣️ प्रशासन का उद्देश्य: सुरक्षा सर्वोपरि
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल ने आदेश की पुष्टि करते हुए कहा—
🔔 महत्वपूर्ण सुझाव
- अभिभावक बच्चों को स्कूल न भेजें
- शिक्षा विभाग के अधिकारिक चैनलों से अपडेट लेते रहें
- जिन क्षेत्रों में जलभराव की आशंका हो, वहां बिजली उपकरणों व खुले तारों से दूर रहें
- आवश्यक सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर चालू किए गए हैं
भीलवाड़ा में भी दो दिन का अवकाश घोषित
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने भारी बारिश की चेतावनी को लेकर जिले के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिले के सभी स्कूलों में 28 और 29 जुलाई (सोमवार एवं मंगलवार) को अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार यह अवकाश सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए ही लागू रहेगा। इस दौरान स्टाफ को स्कूल आना होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.