24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान में गर्मी अब पूरे शबाब पर है। जैसलमेर और बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाके जहां परंपरागत रूप से सबसे अधिक तापमान के लिए जाने जाते हैं, वहीं अब चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जैसे अपेक्षाकृत ठंडे माने जाने वाले इलाके भी लू की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को जैसलमेर में तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि बाड़मेर 46.1 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा। लेकिन इस भीषण गर्मी की सूची में चित्तौड़गढ़ और डबोक (उदयपुर) का नाम भी चौंकाने वाले आंकड़ों के साथ सामने आया है।
चित्तौड़गढ़ में बुधवार को अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो न सिर्फ अब तक के सीजन में उसका उच्चतम तापमान है, बल्कि यह प्रदेश के सबसे गर्म जिलों जैसलमेर और बाड़मेर से सिर्फ एक-डेढ़ डिग्री कम रहा। बीकानेर, गंगानगर, फलोदी और कोटा जैसे गर्म शहर भी चित्तौड़गढ़ के मुकाबले ज्यादा आगे नहीं दिखे। इस तरह चित्तौड़गढ़ अब प्रदेश के गर्मतम शहरों की सूची में तीसरे पायदान पर आ गया है।
डबोक (उदयपुर) में भी गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया, जहां अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान कोटा, जोधपुर, भीलवाड़ा और अजमेर जैसे इलाकों से भी अधिक था, जो आमतौर पर गर्मी के लिए अधिक जाने जाते हैं। यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि अब दक्षिण राजस्थान भी रेगिस्तानी इलाकों की तरह ही झुलसने लगा है। खास बात यह है कि उदयपुर की यह स्थिति तब है जब यहां जलाशयों और हरियाली की भरमार है, फिर भी पारा 43 डिग्री तक पहुंच जाना चिंताजनक है।
जयपुर, अजमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा जैसे शहरों में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा, लेकिन चित्तौड़गढ़ और उदयपुर ने ताप के मुकाबले में इन शहरों को पीछे छोड़ दिया। ऐसे में यह स्पष्ट है कि इस बार गर्मी का फैलाव केवल थार के इलाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे प्रदेश में अपना दबदबा बना रही है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 24 घंटों में भी तापमान में कोई खास गिरावट की उम्मीद नहीं है। आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे लू का असर और अधिक बढ़ सकता है।

उच्चतम तापमान वाले प्रमुख शहर
जैसलमेर – 46.7°C
बाड़मेर – 46.1°C
चित्तौड़गढ़ – 45.0°C
बीकानेर – 44.9°C
फलोदी – 44.2°C
📊 चित्तौड़गढ़ बनाम सबसे गर्म शहर
जैसलमेर से सिर्फ 1.7°C कम
बाड़मेर से 1.1°C कम
बीकानेर से मात्र 0.1°C अधिक
कोटा (43.2°C) से 1.8°C अधिक
📊 डबोक (उदयपुर) बनाम अन्य गर्म शहर
बीकानेर (44.9°C) से 1.9°C कम
कोटा (43.2°C) से 0.2°C कम
जयपुर (40.8°C) से 2.2°C अधिक
अजमेर (42.2°C), भीलवाड़ा (42.4°C), जोधपुर (42.6°C) से भी ज्यादा गर्म
🔍 अन्य प्रमुख शहरों की स्थिति
जयपुर: 40.8°C
अजमेर: 42.2°C
भीलवाड़ा: 42.4°C
जोधपुर: 42.6°C
गंगानगर: 43.3°C
चूरू: 43.5°C
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.