Site icon 24 News Update

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में हुए दाख़िल

Advertisements

24 News Update नागौर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र और जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खुद धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की। धनंजय सिंह ने बताया कि पिछले दो दिन से तेज बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने कोविड जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मां प्रीति कुमारी के हाल ही में निधन के बाद चल रही शोक सभाओं में वे पहले से ही एहतियात बरत रहे थे और लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात नहीं कर रहे थे। अब वे पूरी तरह आइसोलेशन में हैं और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार नेगेटिव रिपोर्ट आने तक बाहर नहीं आएंगे।

संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग शुरू
धनंजय सिंह के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करवानी शुरू कर दी है। सभी की स्क्रीनिंग और जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। धनंजय सिंह ने पोस्ट में अपील करते हुए लिखा है कि जो भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं, वे सतर्क रहें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

प्रदेश में कोरोना फिर सक्रिय, प्रशासन अलर्ट मोड पर
राजस्थान में कोरोना संक्रमण फिर दस्तक दे रहा है। हाल ही में पाली में 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं एक नर्सिंगकर्मी भी पॉजिटिव मिला है। इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल ओमिक्रॉन का JN.1 वैरिएंट ही तेजी से फैल रहा है। यह वैरिएंट इम्यूनिटी को कमजोर करने में सक्षम है। हालांकि, अन्य स्ट्रेन्स की तुलना में इसकी गंभीरता कम है, लेकिन इसकी तेजी से फैलने की क्षमता प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।

Exit mobile version