Site icon 24 News Update

वंडर सीमेंट लिण् में हेल्थ और वेलनेस सेमिनार का आयोजन

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा कविता पारख। वंडर सीमेंट लिण् के आरण् केण् नगर वासियों के लिये हेल्थ और वेलनेस सेमिनार कम्पनी के यूनिट हेड एवं पाटनी पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रबंधक श्री नितिन जैन के मुख्य आतिथ्य तथा वंडर यूफोरिया लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अरुणा जैन के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ श्री अरुण ऋषि स्वर्गीय द्वारा बीमारियों की रोकथाम एवं स्वस्थ जीवन शैली हेतु सामान्य मगर बहुपयोगी सुझाव साझा किये गये। साथ ही प्रातः उठने से रात्रि विश्राम तक की दैनिक दिनचर्या को किस प्रकार संतुलित की जाये इस बारे में व्यवहारिक सुझावों से सभी को लाभान्वित किया। इस दौरान यूनिट हेड श्री जैन ने अपने संबोधन में बताया की दैनिक जीवनशैली के विषय में एक्यूप्रेशन विशेषज्ञ द्वारा सुझाये गये महत्वपूर्ण सलाहों को यदि हम अमल में लाये तो निश्चित ही जीवन काल को लम्बे समय तक रोगमुक्त किया जा सकता हैं। श्री जैन ने ष्सुधरे व्यक्ति समाज स्वयं सेए राष्ट्र स्वयं सुधरेगाष् का स्मरण करते हुए सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वंडर सिमेंट के श्री अमित मेहताए उपाध्यक्ष ;ऑपरेशनद्धए श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्माए उपाध्यक्ष ;प्रोसेसद्धए श्री मनोज शर्मा ;सहायक उपाध्यक्ष लॉजिस्टिकद्ध सहित कम्पनी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षए प्रतिनिधिए आरण् केण् नगरवासीए अभिभावकगणए स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में पाटनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गिरीश बाबू एमण्एमण् द्वारा अतिथियों एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version