24 News Update उदयपुर। उदयपुर में पुलिस विभाग की प्रमोशन प्रक्रिया के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। फिजिकल टेस्ट के दौरान हेड कॉन्स्टेबल जब्बर सिंह (42) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में एएसआई प्रमोशन के लिए आयोजित दौड़ के दौरान जब्बर सिंह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और दिवंगत के परिजनों को सांत्वना दी।
बताया जा रहा है कि जब्बर सिंह वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे और वर्तमान में झाड़ोल थाने में पदस्थापित थे। विभागीय अधिकारियों ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उदयपुर में प्रमोशन परीक्षा के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

Advertisements
