24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर के अंबामाता थाने में तैनात पुलिस के जवान की बुधवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। अम्बामाता थाने में तैनात कांस्टेबल भागीरथ बिश्रोई रात्रि गश्त की ड्यूटी करने के बाद पुलिस लाइन पहुंचे और घर जाकर सो गए। सुबह जब उसकी पत्नी ने चाय पीने के लिए उठाया तो वह अचेत अवस्था में मिले। इसके बाद उसके परिवार के लोगों ने पास ही के क्वार्टर में रहने वाले एक अन्य पुलिसकर्मी दानाराम को बताया इसके बाद पुलिस लाइन में रहने वाले कुछ पुलिसकर्मी भागीरथ बिश्रोई के क्वार्टर पर पहुंचे और उसको उठाने का प्रयास किया तो उठे ही नहीं। सभीएमबी अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस जवान की अचानक मौत के बाद पुलिस विभाग में गमी का माहौल हो गया और सभी एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर पहुंचे। इस दौरान अम्बामाता थाना अधिकारी डॉक्टर हनुवंत सिंह राजपुरोहित सहित पुलिस के कई जवान मौजूद रहे। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जवान भागीरथ बिश्रोई का अंतिम संस्कार जालौर जिले के भीनमाल में स्थित उनके पैतृक गांव आपु की ढाणी में किया जाएगा। आपको बता दें कि भागीरथ विश्नोई करीब 16 वर्षों से उदयपुर के पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे और काफी वर्षों से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पुलिस लाइन में रह रहे थे।
16 साल से सेवाएं दे रहे हंसमुख, मिलनसार कांस्टेबल भागीरथ बिश्नोई की हार्ट अटैक से मौत

Advertisements
