24 न्यूज अपडेट डूंगरपुर। सागवाड़ा पुलिस ने इंटरनेट माध्यम पर असत्य सूचना प्रसारित करने वाले एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है। सागवाड़ा पुलिस ने इंटरनेट माध्यम पर असत्य सूचना प्रसारित करने वाले एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी भावेश अहारी (24) ने चित्रग्राम पर चिकित्सालय में हुई क्षति के बारे में भ्रामक लघु चलचित्र साझा किया था।
सागवाड़ा थाना प्रभारी मदनलाल के कथनानुसार, पाटीदार युवा सेवा समिति के प्रमुख दिनेश पाटीदार ने इस विषय में परिवाद दाखिल किया था। परिवाद में सूचित किया गया कि 13 मार्च को चिकित्सालय में तोड़फोड़ की घटना घटित हुई थी। आरोपी ने इस घटना का चलचित्र बनाकर चित्रग्राम पर प्रसारित किया। इंदिरा बस्ती, सागवाड़ा निवासी भावेश ने अपनी पोस्ट में एक विशिष्ट समुदाय का नाम जोड़कर उन्हें तोड़फोड़ का दोषी ठहराया। इस भ्रामक सूचना से पाटीदार समुदाय में क्षोभ उत्पन्न हो गया।
पुलिस ने उप निरीक्षक लक्ष्मीलाल के नेतृत्व में एक दल गठित किया। दल में आरक्षक रोहित सिंह, घनश्याम सिंह, विपिन पाटीदार और प्रहलाद सिंह सम्मिलित थे। अन्वेषण के पश्चात आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस प्रकरण की गहन छानबीन कर रही है।
झूठी सोशल मीडिया पोस्ट की तो लिया हिरासत में

Advertisements
