24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में हरियाली अमावस्या महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया । मन्दिर में प्रातः से ही महिलाओ व शिव भक्तो का आना प्रारम्भ हुआ। शिव भजनो की बयार बही, इसके साथ किर्तनो से लीन, भक्ति में सराबोर हो कर शिव का आकर्षक एंव नयनाभिराम श्रृंगार कराया गया । शिवरात्री पर भोले के जयकारो के साथ भक्तो की आवाजावी रही। आस्था श्रद्धा का केन्द्र शिवालय हर-हर महोदव के जयकारो से गुंजायमान हुआ। ओम नमः शिवाय के उच्चारण कर भारी तादात में शिव भक्तगणो ने शिव दर्शन का लाभ लिया। भक्तिमय महौल में शिव आराधना हुई।
श्रावण मास की अमावस्या तिथि गुरूवार को हरियाली अमावस्या के रूप् में विषेष धार्मिक एंव र्प्यावरणीय चेतना के साथ मनाई गई। इस बार यह पर्व तीन योग , गुरू पुण्य योग, और अमृत सिद्वि योग के दुर्लभ संयोग में आया।
धार्मिक आस्था ,र्प्यावरण संरक्षण और पौराणिक परंपराओं के संगम का एंव हरियाली अमावस्या की ओर से विषेष श्रद्वा और भाव से मनाया गया। नगर के आस-पास धर्मिक स्थलों की परंपरागत परिक्रमा के लिए विषेष तौर से वहां पुहचकर श्रद्वालुओं ने पूजा-अर्चना ,हवन और विविध धार्मिक अनुष्ठानों में लाभ प्राप्त करते है। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर षिवालयों और शक्तिपीठों सहित पिकनिक स्पॉट्स पर आमजन की रेलमपेल बनी हुई हैं वहीं विधिविधान और वैदिक मंत्रौच्चार के साथ किए गए हवन में सभी श्रद्वालुओं ने आहुतियां प्रदान कर परमपिता परमेष्वर से विष्व कल्याण,पर्यावरण षुद्विकरण जनकल्याण व सभी के सुख समृद्वि की मंगल कामना की ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.