महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर भव्य शोभायात्रा
3000 से अधिक दुपहिया वाहन और 5000 श्रद्धालु हुए शामिल
📍 24 News update उदयपुर, 10 अप्रैल
महावीर जैन जागृति परिषद एवं सकल जैन समाज हिरण मगरी उपनगर क्षेत्र द्वारा श्रमण भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे विद्या निकेतन प्रांगण से भव्य शोभायात्रा और वाहन रैली के साथ हुई। इस रैली में 3000 से अधिक दुपहिया वाहन शामिल हुए, और पूरे मार्ग पर जय महावीर के जयघोष गूंजते रहे। शोभायात्रा इतनी विशाल थी कि इसका अंतिम सिरा विद्या निकेतन पर ही था, जबकि अग्रिम भाग हिरण मगरी सेक्टर 4 तक पहुंच चुका था।

🌸 हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल
रैली में करीब 5000 समाजजन—बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग—जैन ध्वज लहराते, भक्ति गीतों पर नाचते-गाते शामिल हुए। शोभायात्रा के मार्ग पर स्वागत द्वार, शीतल जल व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
कोर कमेटी सदस्य डॉ. हिम्मतलाल वया, आर.सी. मेहता और सुशील बाठिया ने बताया कि श्रद्धालुओं के हाथों में प्रेरणादायक संदेशों वाली तख्तियां थीं। जगह-जगह पुष्प वर्षा और शीतल जल वितरण किया गया।
🎉 समारोह में जैन एकता का प्रदर्शन
शोभायात्रा के पश्चात विद्या निकेतन प्रांगण में विशाल सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें करीब 10,000 जैन समाजजन एकत्र हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र जाप, बालिकाओं के मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।
समारोह में 40 भामाशाहों का सम्मान, अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी, माला एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। समाजसेवी दिनेश खोड़ानिया, प्रकाश कोठारी, राजेंद्र अखावत, पारस सिंघवी जैसे प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे। खोड़ानिया ने जैन समाज की एकता की सराहना करते हुए कहा कि “यदि हम एक रहें, तो हर क्षेत्र में अपनी पहचान मजबूत कर सकते हैं।”
🤝 महिला मंडल और कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान
आयोजन को सफल बनाने में चंचल मांडावत, वंदना बाबेल, संगीता जारोली, उषा मेहता और उषा कुनावत सहित महिला मंडल की भूमिका उल्लेखनीय रही। संचालन आलोक पगारिया ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.