24 News Update उदयपुर। सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति की ओर से आयोजित महिला मानसून उत्सव का आयोजन इस वर्ष फील्ड क्लब में बड़े ही उत्साह और उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में 600 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और विविध मनोरंजक गतिविधियों, प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की थीम “पहले आओ, पहले पाओ” के तहत दोपहर 4 बजे से ही महिलाओं का प्रवेश प्रारंभ हुआ, जिसमें 150 से अधिक महिलाएं समय की पाबंदी के साथ सबसे पहले पहुंचीं और विशेष उपहार प्राप्त किए। महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में स्टे वाउचर, साज-सज्जा का सामान, ब्लूटूथ स्पीकर, नगद पुरस्कार (₹10,000 तक) सहित करीब ₹60,000 मूल्य के उपहार वितरित किए गए। इन आकर्षक इनामों ने कार्यक्रम में रोमांच और प्रतिस्पर्धा का नया रंग भर दिया।
शक्ति डांस ग्रुप और ‘हुला हूँ’ परफॉर्मेंस रही खास
कार्यक्रम का मंच संचालन सक्षम कटारिया ने प्रभावी रूप से किया, जबकि शक्ति डांस ग्रुप की पेशकश और मीनाक्षी भरवानी द्वारा प्रस्तुत ‘हुला हूँ’ डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे आयोजन को सफल बनाने में महिला संयोजकों की अहम भूमिका रही। व्यवस्थाओं में शालू बिलोची, भारती गुरनानी, महिमा चुग, जया पहेलवानी, हर्षित नरवानी, जया उड़ानी, रजा रमेजा, प्रिया तलरेजा, पूजा रमेजा, सिमरन पाहुजा, उर्मिल सहित अनेक महिलाएं सक्रिय रहीं।
गेम्स का संचालन पूजा कालरा, मानसी मनवानी व रेशम कटारिया ने किया। सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के युवाओं ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में भरपूर सहयोग देकर आयोजन को सफल और स्मरणीय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.