वंडर सीमेंट रुरल डवपमेंट सेन्टर में ग्रामीण बच्चें जुडे आधुनिक तकनीक से
कविता पारख
24 News Udpate निम्बाहेड़ा. वंडर सीमेंट लि., निम्बाहेड़ा के नीव इनीशिएटिव के तहत आज दिनांक 27.06.2025 को उडान कार्यक्रम अन्तर्गत वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर में 15 दिवसीय STEM एवं रोबोटिक्स समर कैम्प का समापन समारोह कम्पनी के यूनिट हेड श्रीमान नितिन जैन के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के आरम्भ में श्री जैन ने वंडर सीमेंट लि. परियोजना क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों द्वारा समर केम्प में STEM एवं रोबोटिक्स तकनीक से तैयार किये गये मॉडल का अवलोकन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री जैन ने अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में बच्चों को डिजिटल शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा की आज के दौर में तकनीकी ज्ञान अत्यंत आवश्यक है, ओर बच्चों को शैक्षणिक विकास के साथ-साथ डिजिटल लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ओर डिजिटलीकरण के महत्व पर जानकारी देते हुए प्रोत्साहित कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ मंच पर डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आशुतोष व्यास तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मुन्दडा एवं प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल स्कूल श्री अनिल सोमानी उपस्थित रहे।
समर कैम्प में विभिन्न राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय मॉडल स्कूल निम्बाहेड़ा के कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के 48 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने डिजिटलीकरण और स्मार्ट इंटलीजेंस 3D प्रिंटिंग के विषय में गहन जानकारी प्राप्त की और नवीन 15 मॉडल प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों ने पुरे उत्साह और सक्रियता के साथ भागीदारी निभाई तथा आनंदपूर्वक कैम्प का लाभ उठाया। समर कैम्प में राजकीय मॉडल स्कूल निम्बाहेड़ा द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया एवं विद्यार्थियों को मार्गदर्शित भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि वंडर सीमेंट लि. प्रबंधन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते हुए क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य एवं शिक्षा में गुणवत्ता हेतु विद्यालय भवन की सुविधाओं के लिये शिक्षा विभाग को निरन्तर सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में युवाओं हेतु वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर में VDO, 4TH GRADE, REET, CET, पटवारी, पुलिस कांस्टेबल की निःशुल्क कक्षाएं अनुभवी एवं विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निरन्तर संचालित हैं।
समर कैम्प के समापन समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों का मार्गदर्शन एवं संचालन श्री अनिल सोमानी द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य पाटनी पब्लिक स्कूल श्री गिरीश बाबू एम एम, प्रधानाचार्या राजकीय विद्यालय बांसा श्रीमति कौशल्या शर्मा तथा ब्लॉक निम्बाहेड़ा के पी.ई.ई.ओ. श्री दिलीप हिंगड़, श्री जितेंद्र कुमार सोनी, श्री नन्दसिंह राणावत एवं वरिष्ठ अध्यापकगण श्रीमान घनश्याम जोशी, श्री गोवर्धन पाटीदार, श्री दीपक कुमार भट्ट सहित अभिभावकगण तथा वंडर सीमेंट के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

