24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। राष्ट्रीय दशहरा मेला निम्बाहेड़ा में वंडर सीमेंट लि. की व्यावसायिक एवं हुनर प्रदर्शनी का उद्घाटनविधायक महोदय निम्बाहेड़ा श्रीमान श्रीचंद जी कृपलानी, वंडर सीमेंट के यूनिट हेड श्रीमान नितिन जैन, पुर्व विधायक श्रीमान अशोक नवलखा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री जैन ने अतिथियों को बताया की प्रति वर्ष लगने वाली वंडर सीमेंट की व्यावसायिक प्रदर्शनी के माध्यम से मेलार्थियों को सीमेंट की बेहतर तकनीकि एवं गुणवत्ता संबंधित जानकारियां देते हुएविभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जायेंगी।इस दौरान अतिथियों द्वारा वंडर सीमेंट लि. द्वारा संचालित हुनर कार्यक्रम की प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया गया। श्री जैन ने अतिथियों को हुनर कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की जानकारीदेते हुए अवगत कराया कि कम्पनी के सहयोग से महिलाओं को मेन्सवेयर सहित डिज़ाइनर सिलाई के क्षेत्र में भी अग्रसर होने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
यूनिट हेड श्री जैन ने अतिथियों को कम्पनी द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर स्वावलम्बन की ओर अग्रसर किया है। वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर में प्रशिक्षित महिलाओं को नियमित सिलाई और बुनाई कार्य भी उपलब्ध करया जा रहा है, जिसका सजीव उदाहरण राष्ट्रीय दशहरा मेला निम्बाहेड़ा में लगातार प्रस्तुत वंडर हुनर स्वयं सहायता समुह की प्रदर्शनी है। जिसके माध्यम से ना केवल ग्रामीण महिलाओं को अपनी एक नई पहचान बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है, अपितु महिलाओं ने स्वयं के हुनर से दुसरों को भी जागरुक किया है। उल्लेखनीय है कि वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर मेंराजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विषयाधारित निःशुल्क कोचिंग,नवोदय कोचिंग, युवाओं के लिये विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी महिलाओं को विभिन्न रोजगार के अवसर, कार्यक्रम नियमित संचालित हो रहे हैं।
वंडर सीमेंट की प्रदर्शनियों के उद्घाटन कार्यक्रम में वंडर सीमेंट लि. से सी.एस.आर. प्रभारी श्री हेमेन्द्र सिंह झाला, प्रबंधक(भूमि)श्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सहित शहर के गणमान्य पत्रकार एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
वंडर सीमेंट लि.की प्रदर्शनियों का शुभारम्भ

Advertisements
