Site icon 24 News Update

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का हल्दीघाटी दौराः वीर भूमि की मिट्टी से किया तिलक, चेतक समाधि और संग्रहालय का अवलोकन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, राजसमंद। राजसमंद जिले के ऐतिहासिक हल्दीघाटी क्षेत्र में शनिवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने भावपूर्ण दौरा किया। उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और हल्दीघाटी दर्रे में वीरता और स्वाभिमान की प्रतीक इस भूमि की पावन मिट्टी से तिलक कर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी।
चेतक की वीरता को किया नमन
राज्यपाल बागड़े ने प्रसिद्ध चेतक समाधि स्थल पर पहुंचकर महाराणा प्रताप के निष्ठावान घोड़े चेतक की वीरता को नमन किया। उन्होंने समाधि स्थल पर रुककर उस अद्भुत इतिहास को स्मरण किया, जब चेतक ने अपने प्राणों की आहुति देकर भी अपने स्वामी को सुरक्षित किया।
संग्रहालय में देखा बलिदान का चित्रण
इसके बाद राज्यपाल ने महाराणा प्रताप संग्रहालय का अवलोकन किया, जहां उन्हें वीडियो फिल्म के माध्यम से महाराणा प्रताप के संघर्ष, त्याग और बलिदान की जीवंत झलक दिखाई गई। संग्रहालय प्रभारी भूपेन्द्र श्रीमाली ने राज्यपाल को प्रदर्शनों की विस्तृत जानकारी दी। दौरे के दौरान राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार आशीष सोनी और विकास अधिकारी हनुवीर सिंह सहित प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित रहे।हल्दीघाटी की इस ऐतिहासिक यात्रा के पश्चात राज्यपाल ने चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान किया।

Exit mobile version