24 न्यूज अपडेट. सलूंबर। महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े शनिवार को चावंड पहुंचे। राज्यपाल दोपहर 1.50 बजे चावंड हेलीपेड पर पहुंचेंगे और महाराणा प्रताप की आराध्य देवी के दर्शन कर सड़क मार्ग से महाराणा प्रताप की समाधि स्थल पर पहुंचे और महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड द्वारा महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह के दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप शौर्य त्याग तपस्या बलिदान और राष्ट्रपति का जीता जागता उदाहरण है वीर शिरोमणि प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने महलों का शहर त्याग कर दिया। उन्होंने जंगल में भटकना स्वीकार किया। लेकिन मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं कि यह बात अपने उद्बोधन में कहीं । 428वीं महाराणा प्रताप समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागडे सगतडा गांव पहुंचे । जहां करीब 40 साल पुराने मित्रों से आत्मीय मुलाकात की साथ ही पुरानी यादें ताजा करते हुए नरेंद्र जोशी के साथ बातचीत की व कुशलक्षेम पूछी।
राज्यपाल पहुंचे चावंड, समाधि स्थल पर की पुष्पांजलि अर्पित

Advertisements
