24 News Update उदयपुर। गोगुन्दा थाना पुलिस ने उदयपुर-पिण्डवाड़ा एनएच 27 हाईवे पर बेतरतीब तरीके से खड़े किए गए ट्रेलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। गोगुन्दा टोल प्लाजा के पास पांच ट्रेलर चालकों ने अपने वाहनों को बिना किसी नियम का पालन किए हाईवे पर खड़ा कर दिया था, जिससे आम नागरिकों के लिए गंभीर सुरक्षा खतरा पैदा हो गया और दुर्घटना की संभावना बनी रही। इसी स्थिति को देखते हुए थाना गोगुन्दा के थानाधिकारी श्री श्याम सिंह ने अपनी टीम के साथ तत्काल कार्रवाई की और पांचों ट्रेलरों को जब्त कर लिया। इस मामले में धारा 285 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
जब्त किए गए ट्रेलरों के नंबर इस प्रकार हैं: RJ-06GE-4618, RJ-06-GE-2639, RJ-06-GE-4785, RJ-52-GA-2218 और GJ-12-BW-2737।
पुलिस टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी और सदस्य थे: थानाधिकारी श्री श्याम सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री हरिसिंह, कांस्टेबल श्री दिपेंद्र (संख्या 1391), कांस्टेबल श्री भूपेन्द्र (संख्या 387), कांस्टेबल श्री किशोर (संख्या 3107) और कांस्टेबल श्री परमार (संख्या 1655)। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच में ट्रेलरों को हाईवे पर खड़ा करने वाले चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना गोगुन्दा ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अवैध वाहन खड़े करने या यातायात बाधित करने की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
गोगुन्दा पुलिस ने हाईवे पर खड़े ट्रेलरों पर की कार्रवाई, 5 वाहन जब्त

Advertisements
