Site icon 24 News Update

1.25 करोड़ रुपए मूल्य की अफीम डोडा चूरा और इनोवा क्रिस्टा कार जब्त

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 07 अक्टूबर 2025। उदयपुर जिले के थाना गोगुन्दा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के परिवहन के खिलाफ एक महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.25 करोड़ रुपए मूल्य की अफीम डोडा चूरा जब्त की है। इस कार्रवाई में ईनोवा क्रिस्टा कार RJ-14-UE-8319 भी पुलिस के कब्जे में आई।
कार्रवाई का पूरा विवरण
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृताधिकारी श्री सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने 06 अक्टूबर 2025 को ईसवाल-कुम्भलगढ़ रोड पर अमरचंदिया तालाब के पास नाकाबंदी शुरू की। इसी दौरान लोसिंग की तरफ से दो ईनोवा कारें तेज गति से आती दिखाई दीं। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हाथ से इशारा किया, लेकिन दोनों कारें रुकने का नाम नहीं ले रही थीं।

पुलिस और बदमाशों के बीच ड्रामा
आगे खड़े कांस्टेबल योगेन्द्र सैन ने टायर ब्रेकर स्टिक का प्रयोग किया। इससे दूसरी ईनोवा क्रिस्टा कार (RJ-14-UE-8319) के टायर फट गए, लेकिन चालक कार को नहीं रोका और हाईवे पर कुम्भलगढ़ की ओर भाग गया। पुलिस ने पीछा किया। टायर फटे वाहन के खलासी ने पुलिस वाहन पर 7-8 राउंड फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस ने कार के टायर पर फायर किया। दोनों कारों में से एक कार नजरों से ओझल हो गई, जबकि ईनोवा क्रिस्टा कार का पीछा करते हुए कठार गांव के पास दोनो तरफ से घेराबंदी की गई। कार चालक और उसका साथी जंगल की अंधेरी जगह का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
जब्त की गई अफीम और कार
कार की तलाशी लेने पर 25 प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए, जिनमें कुल 496.89 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था। इसकी बाजार कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कार के अंदर गुजरात और राजस्थान की अलग-अलग नंबर प्लेटें भी मिलीं। अफीम और कार को जब्त कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
टीम के सदस्य
इस कार्रवाई में 13 सदस्य सक्रिय थे, जिनमें प्रमुख शामिल हैं:
श्री श्याम सिंह, थानाधिकारी, गोगुन्दा (टीम लीडर)
श्री हितेशकुमार उ.नि. (विशेष भूमिका)
श्री चरण सिंह, हेड कांस्टेबल 745
श्री मोहम्मद सलीम, हेड कांस्टेबल 740
श्री योगेन्द्र, कांस्टेबल 1080 (विशेष भूमिका)
श्री रामस्वरूप, कांस्टेबल 1274
श्री भूपेन्द्र, कांस्टेबल 387
श्री विरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल 877
श्री प्रताप सिंह, कांस्टेबल 1598
श्री नारायण सिंह, कांस्टेबल 1745
श्री सत्यनारायण, कांस्टेबल 1316
श्री सतीश, कांस्टेबल 1313
श्री अजीत सिंह, कांस्टेबल 2283 (चालक)

Exit mobile version